ठाणे मनपा क्षेत्र में तीन मोबाइल दवाखाने का लोकार्पण- सांसद नरेश म्हस्के
ठाणे। ठाणे मनपा द्वारा क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए तीन मोबाइल क्लीनिकों का लोकार्पण सांसद नरेश म्हस्के और पालिका आयुक्त सौरभ राव के हाथों किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) उमेश बिरारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटिल, मातृ एवं शिशु देखभाल अधिकारी वर्षा सासाने व अन्य उपस्थित थे। यह मोबाइल क्लीनिक सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और पीरामल स्वास्थ्य के साथ-साथ लैंडमार्क केयर्स के सहयोग से नागरिकों के लिए शुरू किया गया हैं।
पालिका क्षेत्र में विशेषकर स्लम एरिया में नागरिकों की सुविधा के लिए ये तीन मोबाइल यूनिट यानी मोबाइल क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। इनमें से प्रत्येक यूनिट में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मेसी अधिकारी, एक स्वास्थ्य शिक्षक और एक ड्राइवर की एक टीम होती है।
यह घूमने वाला मोबाइल दवाखाना सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक पालिका क्षेत्र के विभिन्न विभागों में काम करेंगा।
इस क्लिनिक में निकट दृष्टि में सुधार के लिए पढ़ने का चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मरीजों की आवश्यकतानुसार हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुगर जांच डॉक्टर द्वारा की जायेगी। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की जांच एवं इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटिल द्वारा दी गई है।
Reviewed by Dinesh Shukla
on
नवंबर 15, 2025
Rating:



