आठवले के हाथों पत्रकारों को स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार
रविंद्र नाट्य मंदिर सभागार में 18 नवंबर को समारोह का आयोजन
मुंबई | महाराष्ट्र राज्य रत्नों की भूमि है जो इतिहास रचती है और राष्ट्र का निर्माण करती है. यह भूमि कला, संस्कृति और साहित्य के सभी क्षेत्रों में समृद्ध है. हर साल शिक्षा, कला, साहित्य, पत्रकारिता, पुलिस प्रशासन, समाज सेवा, विज्ञान, आध्यात्म, योग, खेल, रंगमंच, सिनेमा और राजनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार 2025 का समारोह मंगलवार, 18 नवंबर को मुंबई के प्रभादेवी स्थित रविंद्र नाट्य मंदिर में आयोजित किया गया है.
प्रतिष्ठित स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार समारोह में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. साथ ही सांसद उज्ज्वल निकम, रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावले, सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त स्व-पुनर्विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक एवं मुंबई बैंक के अध्यक्ष प्रवीण दरेकर, पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर; भाजपा नेता विधायक चित्रा वाघ, विधायक प्रसाद लाड आदि को आमंत्रित किया गया है.
इस कार्यक्रम में पत्रकारिता में योगदान देने वाले चुनिंदा पत्रकारों को स्टार महाराष्ट्र अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें वरिष्ठ पत्रकार योगेश त्रिवेदी; महाराष्ट्र टाइम्स के पत्रकार सौरभ शर्मा; नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार मिश्र, एबीपी माझा की संपादक सरिता कौशिक, ज़ी 24 तास के संपादक कमलेश सुतार, दैनिक सकाल के मुंबई ब्यूरो प्रमुख विनोद राऊत, नवशक्ति संपादक प्रकाश सावंत, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद डोईफोडे, पत्रकार प्रशांत बढे, पत्रकार रूपाली बडवे, पुण्य नगरी मुंबई के संपादक विशाल राजे; दैनिक सम्राट के संपादक कुणाल कांबले; दैनिक लोकनायक बुद्धभूषण गोटे, संपादक संतोष कोठावड़े, पत्रकार सुशांत पाटिल, अशोक अडसुल का समावेश है. साप्ताहिक स्टार महाराष्ट्र का इस वर्ष 14वीं वर्षगांठ है और इस अवसर पर स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार 2025 का भव्य समारोह मंगलवार, 18 नवंबर को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया गया है. इस समारोह में प्रसिद्ध मराठी और हिंदी कलाकार और हस्तियां उपस्थित रहेंगी. मराठी संगीत मंडली और गीत, नृत्य और लावणी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे. स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार 2025 का मुख्य कार्यक्रम शाम 4.30 बजे शुरू होगा. साप्ताहिक स्टार महाराष्ट्र के संपादक हेमंत रणपिसे ने सभी से इस समारोह में शामिल होने की अपील की है.
Reviewed by Dinesh Shukla
on
नवंबर 15, 2025
Rating:



