फिल्म कालिमा हंगामा ओटीटी पर हुई रिलीज
मुंबई। निर्मात्री व अभिनेत्री सुमन पांडेय की फिल्म कालिमा ओटीटी प्लेटफार्म हंगामा पर रिलीज की गई।प्रेम कहानी पर आधारित यह एक महिला प्रधान फिल्म हैं।जिसमें मुख्य नायिका के किरदार में सुमन पांडेय हैं और जिसमें एक लड़की की कहानी को दिखाया गया।जिसके जीवन में हो रहें उतार चढ़ाव और उसके संघर्ष को फिल्माया गया हैं।
सांवरे फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव हैं।निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव इससे पूर्व फिल्म अंत कर्म,म्यूजिक वीडियो तड़पायेगी और शॉर्ट फिल्म अरे यार कर चुके हैं।बतौर मुख्य अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय की यह दूसरी फिल्म हैं।सुमन ने बताया कि कालिमा प्रेम कहानी पर आधारित हैं।जिसमें सस्पेंस ,ड्रामा और ट्रेजेडी भरपूर हैं।इसमें मनोरंजन के साथ संदेश भी हैं कि किसी पर भी तुरंत विश्वास नहीं करना चाहिए।इसमें दो रोमांटिक गाने भी हैं।
फिल्म कालिमा हंगामा ओटीटी पर हुई रिलीज
Reviewed by Dinesh Shukla
on
जून 13, 2024
Rating:
Reviewed by Dinesh Shukla
on
जून 13, 2024
Rating:




