सांसद राजन विचारे को बदनाम करने से नाराज युवा सेना
युवा सैनिकों ने आरोप करते हुए कहा गया की शिंदे गुट द्वारा शांति भंग कर लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का काम किया जा रहा है सांसद राजन विचारे के विडियो में छेड़छाड़ किया गया है नौपाड़ा पुलिस थाने परिसर में नारेबाजी करते हुए सैनिकों ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को भारतीय दंड संहिता 499, 500 और 504 के तहत मामला दर्ज करने का दिया निवेदन।
युवा सैनिकों ने निवेदन में नौपाड़ा पुलिस को बताया कि सांसद राजन विचारे ने अपने बयान में किसी प्रकार का जिक्र नहीं किया लेकिन कुछ लोग पैसा के लिए फर्जी वीडियो बनाकर भ्रम पैदा करने का काम कर रहे है फर्जी वीडियो के माध्यम से शिवसेना सांसद को बदनाम कर रहे है। पुलिस वायरल वीडियो की गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई करे।
इस अवसर पर युवा सेना पदाधिकारी किरण जाधव, नतेश पाटिल, राजेश वायल, प्रकाश पायरे,रितेश देशमुख, जयदीप जाधव, अखिलेश पाल, निखिल पितले, आकाश कदम, सौरभ निकम, मयूरेश जाधव, राज वर्मा, दीपक कनौजिया, कश्यपी चौधरी, जितेश राऊत, नीलेश फड़तरे, वरुण मनकामे, जतिन पवार, पूजा भोसले, आरती खले और भारती गायकवाड आदि की उपस्थित रही ।
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 12, 2023
Rating:



