भिवंडी इमारत गिरी दो लोगों की मौत पांच गंम्भीर जख्मी
ठाणे। ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में रात अचानक एक इमारत हुई धरासई इसके मलबे में दबने से दो की मौत और पांच लोग हुए गंभीर घायल आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी अनुसार घटना आज रात लगभग साढ़े बारह बजे धोबी तालाब स्टेडियम, दरगा रोड, भिवंडी, साहिल होटल के बगल में एक आवासीय इमारत एक मंजिल ढह गई और इसमें 7 लोग मलवे के अंदर फंस गए।
घटना की खबर मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे हुए लोगों को घंटो मशकत के बाद बाहर निकाला जिनमें दो की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल पाए गए.इन घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अल मोइन अस्पताल भिवंडी में भेजा गया। जहां इन घायलों का इलाज चल रहा है।
घायलों की जानकारी इस प्रकार है।मोमिन लतीफ उम्र 65, श्रीमती फरजाना अब्दुल लतीफ उम्र 50 वर्ष, श्रीमती बुशरा आतिफ लतीफ उम्र 32 वर्ष , कुमारी अदिमा आतिफ मोमिन उम्र 07 वर्ष,का इलाज चल रहा है।और कुमारी उरूसा आतिफ मोमिन उम्र 03 वर्ष, जिसकी हालत स्थिर होने के कारण अस्पताल से उसे छुट्टी मिल गई है।
तो वही इस घटना में श्रीमती उज़्मा आतिफ मोमिन महिला/उम्र 40 वर्ष, दूसरी कुमारी तस्लीमा मौसर मोमिन 08 माह की इन दोनों की मौत हुई है।आगे पूरे मामले की छानबीन भिवंडी पुलिस कर रही है।
भिवंडी इमारत गिरी दो लोगों की मौत पांच गंम्भीर जख्मी
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 13, 2023
Rating:
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 13, 2023
Rating:



