ठाणे जिला पत्रकार संघ एवं ठाणे शहर दैनिक पत्रिका संघ ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
ठाणे। 8 नवंबर 2019 को पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित हुआ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बना बावजूद इसके प्रभावी रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया। जिसे लेकर गुरुवार को मराठी पत्रकार परिषद के मुख्य विश्वस्त एस.एम.देशमुख सर के मार्गदर्शन में ठाणे जिला पत्रकार संघ एवं ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ ने अपना विरोध प्रदर्शन कर ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिंगारे को एक ज्ञापन सौंपा।
पिछले चार वर्षों में राज्य में लगभग 200 पत्रकारों पर हमले, धमकी और दुर्व्यवहार किया गया है। चूंकि पत्रकार सुरक्षा कानून केवल 37 मामलों में लागू किया गया था और उनमें से किसी में भी आरोपी को सजा नहीं दी गई । इस कानून की उपयोगिता समाप्त हो गई है। जिसके चलते गुंड प्रवृत्ति के लोगों में कानून का डर नहीं रहा है। पिछले तमाम घटनाओं पर एक नजर डालें तो यह कहना गलत ना होगा कि, पत्रकारों पर 75 प्रतिशत हमले राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा किए जाते हैं।
पत्रकारों पर हमले इतनी बड़ी संख्या में बढ़ गए हैं कि, एक बार फिर महाराष्ट्र में चिंता का माहौल हैं। ऐसे में यह मांग की गई है कि, पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से चलाया जाएं। बीते दिनों पाचोरा में हुए मामले में विधायक किशोर पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। मालूम हो कि , पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर उदासीनता और विधायक किशोर पाटिल की गिरफ्तारी की मांग एवं समाज का चौथा स्तंभ समझे जाने वाले पत्रकारों को निडर होकर सुरक्षित वातावरण में अपने कर्तव्य का पालन कर सके इसी मांग को लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र के 11 प्रमुख पत्रकार संगठनों के सभी पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले, सचिव नारायण शेट्टी, मराठी पत्रकार परिषद ठाणे जिला प्रसिद्ध प्रमुख संजय सालुंखे, कार्याध्यक्ष विकास काटे, महासचिव निलेश पानमंद, क्रिस्तू फर्नांडिस, राजेश लोखंडे, धनेश पाटिल, विरेंद्र शुक्ला युनूस खान, प्रशांत सिनकर,अशोक घाग, दिनेश शुक्ला, गणेश यादव, रमेश ठाकुर, नितीन दूधसागर आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 13, 2023
Rating:



