ठाणे राशनिंग विभाग की तिरंगा रैली
ठाणे।भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर केंद्रीय संकल्प मेरी मिट्टी मेरा देश हर घर तिरंगा, उत्सव आज पूरे देश भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाई जाने की प्रक्रिया देखने को मिल रही है.इसी कड़ी में 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज 14अगस्त सोमवार के दिन ठाणे शहर में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई.
यह तिंरगा रैली कार्यक्रम ठाणे जिला राशनिंग विभाग की तरफ से आयोजित की गया था .तो वही इस तिरंगा रैली में बीजेपी विधायक संजय केलकर ने शिरकत की जहां इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए.
इस रैली में हर भारतीय का एक ही नारा है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है,मेरी मिट्टी मेरा देश हर घर तिरंगा, के तहत ठाणे राशनिंग कार्यालय द्वारा इस तिरंगा रैली कार्यक्रम को आयोजित किया गया था।इस अवसर पर ठाणे जिला राशनिंग अधिकारी प्रशांत काले व चौहान मैडम की उपस्थिति रही ।
ठाणे राशनिंग विभाग की तिरंगा रैली
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 13, 2023
Rating:
Reviewed by Dinesh Shukla
on
सितंबर 13, 2023
Rating:


